शिविर में की पेयजल संकट ने निजात दिलाने की मांग
द्वाराहाट और धौलछीना में लगा बहुउद्देशीय शिविर शिविर में की पेयजल संकट निजात दिलाने की मांग शिविर में की पेयजल संकट निजात दिलाने की मांग
द्वाराहाट-धौलछीना। हिटी। द्वाराहाट के शीतलापुष्कर मैदान और रामलीला मैदान धौलछीना में गुरुवार को बहुउद्देशीय शिविर लगा। दोनों शिविरों में कुल 36 शिकायतें दर्ज की गईं। लोगों ने पेयजल संकट से निजात दिलाने समेत अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। गुरुवार को द्वाराहाट के शीतलापुष्कर मैदान में लगे शिविर में विभिन्न विभागों की 22 शिकायतें दर्ज हुई। शिविर में बयेला नाड मोटर मार्ग के पूरे नहीं होने पर राज्य आंदोलनकारी बिपिन पंत और नट्टागुल्ली मे पेयजल संकट को लेकर पूर्व प्रधान लाल सिंह बिष्ट ने सीएम को ज्ञापन भेजा। यहां पलायन आयोग सदस्य अनिल शाही, नपं अध्यक्ष संगीता आर्या, ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, एसडीएम सुनील कुमार राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि नारायण सिंह रावत, घनश्याम भट्ट, विनोद भट्ट, विजय बजेठा, मदन मोहन पांडेय, राजा साह, नागेश लाल साह, युगल किशोर आर्या आदि रहे। वहीं, धौलछीना में 16 समस्याओं का समाधान किया। समाज कल्याण विभाग की ओर से सामग्री भी वितरित की गई। यहां पूर्व विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, एसडीएम सदर संजय कुमार, बीडीओ ललित कुमार महावर, युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, मंगल रावत, हरीश बनोला, प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा, रविंद्र कोहली आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।