विवेकानंद रानीखेत के बच्चों ने लहराया परचम
रानीखेत के विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्रों ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में टॉप 25 में स्थान बनाया है। प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट ने...

हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में इस बार रानीखेत से विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है। विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट सूची में टॉप 25 में स्थान बनाया है। स्कूल के छात्र विजय फत्र्याल ने 10वीं, धीरज बिष्ट ने 11वीं तथा अंशिका बिष्ट ने 23वीं रेंकिंग प्राप्त की है। प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट ने बताया कि विद्यालय के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 44 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें से 43 बच्चों ने प्रथम व एक ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इधर, नेशनल इंटर कालेज में हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे। यहां 31 बच्चों ने परीक्षा दी थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील जोशी ने बताया कि इंटरमीडिएट में कुल 56 बच्चों ने परीक्षा दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।