शिक्षक को समायोजित करने पर भड़के अभिभावक
भैंसियाछाना के राइंका खाटबे में अभिभावकों ने एक शिक्षक के दूसरे स्कूल में समायोजन पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक का समायोजन रोकने की मांग की, क्योंकि इससे बच्चों की...
भैंसियाछाना के राइंका खाटबे में एक शिक्षक को दूसरे स्कूल में समायोजित करने पर अभिभावक भड़क उठे हैं। शनिवार को अभिभावकों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी जताई। प्रधानाचार्य से शिक्षक का समायोजन नहीं करने की मांग की। प्रधानाचार्य को सौंपे ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज खाटबे पिछले कई सालों से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति की मांग के लिए अभिभावकों की ओर से पांच साल पहले प्रदर्शन व तालाबंदी भी की गई थी, लेकिन अब स्कूल में कार्यरत शिक्षक दिनेश चंद्र काण्डपाल का दूसरे स्कूल में समायोजन किया गया है। इससे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। कहा कि शिक्षक के दूसरे स्कूल में जाने से यहां पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
शिक्षक नहीं होने से अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश दूसरे स्कूल में कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने प्रधानाचार्य से शिक्षक का समायोजन रोकने की मांग की। जबरन समायोजन करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। ज्ञापन में नवीन दुर्गापाल, किशन, सरोज देवी, दीपा दुर्गापाल, रेनू देवी, सोनू देवी, खुशी देवी, मनोज जोशी, अर्जुन राम, पुष्पा देवी, मोहन राम आदि के हस्ताक्षर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।