पॉक्सो का आरोपी हरियाणा से दबोचा
धौलछीना में पुलिस ने हरियाणा से पोक्सो के आरोपी को गिरफ्तार किया। चार अप्रैल को एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत की थी। पुलिस ने किशोरी को झज्जर, हरियाणा से बरामद किया और आरोपी प्रदीप...
धौलछीना। पुलिस ने पोक्सो के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चार अप्रैल को थाना क्षेत्र के गए गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत की थी। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। टीम ने किशोरी की तलाश में पूछताछ शुरू कर दी। तमाम जगह छानबीन व सर्विलांस टीम की मदद से किशोरी की लोकेशन झज्जर हरियाणा में मिली। टीम ने सोमवार को किशोरी को बरामद कर लिया। साथ ही बागेश्वर के जोलकांडे निवासी युवक प्रदीप नौर्गी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 63(घ)(वीआई)/64(ड) बीएनएस और 5(I)/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।