चार साल की बच्ची को मां से मिलाया
अल्मोड़ा में लमगड़ा पुलिस ने चार साल की बच्ची को उसके परिजनों से मिलाया। बच्ची डोल आश्रम में एक कार्यक्रम के दौरान मिली थी। पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद उसके परिजनों का पता लगाया, जिससे सभी ने राहत...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 13 May 2025 01:53 PM

अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस ने मां से बिछड़ी चार साल की बच्ची को परिजनों से मिलाया। एसओ राहुल राठी ने बताया कि सोमवार को डोल आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांस्टेबल भूपाल सिंह व इन्द्रा को चार साल की बच्ची मिली। उसके परिजनों का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने आसपास में पूछताछ की। तमाम प्रयास के बाद बच्ची के परिजनों का पता चल पाया। तब जाकर राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।