सोमनाथ मेले की तैयारियां जोरों पर, झोड़ों की धूम
मासी में 11 मई से सल्टिया सोमनाथ मेले की तैयारियां चल रही हैं। गांव की महिलाएं झोड़ों का गायन कर रही हैं, जिससे हर गांव में रौनक बनी हुई है। महिलाएं भूमिया बाबा से आशीर्वाद लेने का संदेश देते हुए मेले...
मासी में 11 मई से होने वाले सल्टिया सोमनाथ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, गांवों में महिलाएं झोड़ों का गायन कर रही हैं। इससे हर गांव में रौनक बनी हुई है। गांव में महिलाएं दिन के कार्यक्रमों से निवृत्त होकर रात्रि में सोमनाथ मेले की तैयारी को लेकर विभिन्न रसों में झोड़ा गायन कर रही हैं। इसमें मुख्य रूप से ‘मासी का भूमिया देवा है जाया देणा, ‘मासी में सोमनाथ म्यौल लागी रौ, ‘मासी का प्रताप लौडा, स्कूला नी जान बलि स्कूला नी जानौ, ‘चौकौटें की पार्वती, तिलैं धारौ बौला बलिआदि झोड़ा गाकर महिलाएं मेले का आमंत्रण देने साथ भूमिया बाबा से आशीर्वाद लेने का संदेश दे रही हैं।
बता दें कि मासी में दस मई केा भूमियां वार्षिक दिवस समारोह के साथ 11 मई को रात्रि में सल्टिया मेला लगेगा। रात्रि में सल्ट से मेलार्थी नगाड़े- निशान के साथ मासी पहुंचेंगे। स्वागत मासीवाल व कनौणी आल के मेलार्थी करेंगे। रात्रि मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट, सल्ट के प्रतिनिधि, दोनों आलों के थोकदार करंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।