Quarantine migrants in schools and community buildings प्रवासियों को स्कूलों और सामुदायिक भवनों में क्वारंटाइन करें, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsQuarantine migrants in schools and community buildings

प्रवासियों को स्कूलों और सामुदायिक भवनों में क्वारंटाइन करें

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतिहता के तौर पर वापस गांव लौटे प्रवासियों को होम क्वारंटान के बदले स्कूलों व सामूदायिक भवनों में क्वारंटाइन की मांग जोर पकड़ने लगी है। ब्लॉक के ग्राम पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 15 May 2020 03:13 PM
share Share
Follow Us on
प्रवासियों को स्कूलों और सामुदायिक भवनों में क्वारंटाइन करें

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर वापस गांव लौटे प्रवासियों को होम क्वारंटाइन के बदले स्कूलों और सामुदायिक भवनों में क्वारंटाइन की मांग जोर पकड़ने लगी है। ब्लॉक के ग्राम पंचायत कड़ाकोट के ग्रामीणों ने प्रशासन से लौट रहे प्रवासियों के लिए उचित इंतजाम की गुहार लगाई है। दरसअल इन दिनों बाहरी राज्यों से बढ़ी संख्या में प्रवासी अपने ग्रह क्षेत्र लौट रहे है।

इनको होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर ग्रामीण प्रवासियों को सामुदायिक भवनों और स्कूलों में क्वारंटाइन करने की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर ग्राम पंचायत कड़ाकोट के लोगों ने बैठक आयोजित कर प्रशासन से प्रवासियों के लिए उचित इंतजाम करते हुए। बाहर से लौटे प्रवासियों को सामुदायिक भवनों और स्कूलों में क्वारंटाइन करने की मांग की। ताकि लोगों को घरों में कमरों की कमी के चलते दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। ग्रामीणों ने गांव में बने राजकीय प्रथामिक स्कूल में रहने की व्यवस्था करवाने की पुरजोर मांग प्रशासन से की है। यहां प्रधान रूपेंद्र सिंह, मदन सिंह, दिगम्बर सिंह, पुष्पा, कमला, हंसी,दीपा, देवकी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।