Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsRanikhet Bus Accident Investigation Launched into Rohit Rawat s Death
दुर्घटना के कारणों की होगी मजिस्ट्रीयल जॉच
रानीखेत में 3 अप्रैल को एक बस दुर्घटना में रोहित रावत की मृत्यु हो गई। वह रानीखेत से देहरादून जा रहे थे, जब उल्टी करते समय उनके सिर पर बस का शीशा गिर गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने दुर्घटना की...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 1 May 2025 12:17 PM

रानीखेत। पन्याली के समीप तीन अप्रैल को वाहन संख्या यूके 07 टीए-4243 जो रानीखेत से देहरादून की ओर जा रही थी। बस में सवार युवक रोहित रावत पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम मटखाणी, तहसील स्याल्दे की उल्टी करते समय उनके सर पर बस के शीशे से टकराने के कारण हुई मौत के मामले में दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद करेंगे। उन्होंने बताया कि इस वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में जो कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो और लिखित या मौखिक रूप से साक्ष्य देना चाहते हो तो 15 मई तक उनके कार्यालय में साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।