बकरियां चराने जंगल गई युवती खाई में गिरकर घायल
कपकोट तहसील के गोगीना निवासी 21 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वह बकरियां चराने गई थी और चक्कर आने से खाई में गिर गई। सिर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। परिवार 24 घंटे बाद उसे जिला अस्पताल ले...
कपकोट तहसील के गोगीना निवासी 21 वर्षीय युवती खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार की देर शाम सीमा बकरियां चराने के जंगल गई थी। युवती को चक्कर आने से वह खाई में गिर गई, गिरने से युवती के सिर और कमर में गंभीर चोट बताई जा रही है। युवती के परिजनों ने बताया कि उनके गांव में सड़क और गाड़ियों की सुविधा नहीं होने की वजह से वह कल से आज 24 घंटे बाद जिला मुख्यालय जिला अस्पताल पहुंचे हैं। परिजन 24 घंटों की बाद घायल अवस्था में युवती को जिला अस्पताल लाए हैं। अस्पताल में युवती का उपचार कर रही डॉ. लता ने बताया की युवती के सिर और कमर में गंभीर चोट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।