जिला अस्पताल में वायरल फीबर के मरीजों की भीड़
जिले में लगातार बारिश से ठंड बढ़ गई है, जिससे वायरल फीबर और पेट दर्द के रोगी बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की छुट्टियों के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी में भीड़...
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सुबह और शाम खासी ठंड हो रही है। मौसम के बिगड़े मिजाज का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इन दिनों वायरल फीबर तथा पेट दर्द आदि के रोगी बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल में डॉक्टरों के अवकाश पर जाने का दंश मरीजों को झेलना पड़ रहा है। हालत यह हैं कि मरीज इमरजेंसी के बाहर लगे बैंच पर ही लेट रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन ओपीडी बंद होने से उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल रहा है, हालांकि डॉक्टरों ने अवकाश में जाने के बावजूद मानवीय भाव जरूर दिखाया है। इमरजेंसी में आने वाले हर मरीज को देखा जा रहा है। गरुड़ के डोला गांव से आए राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें तीन दिन से बुखार आ रहा है। वह खुद को दिखाने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। यहां डॉक्टर अवकाश पर हैं। इस कारण उन्हें इमरजेंसी में दिखाने के लिए दो घंटे का इंतजार करना पड़ा। यशस्व गड़िया को लेकर उसकी मां भी अस्पताल पहुंची। उसे दो दिन से बुखार आ रहा है। इसी तरह एक महिला इमरजेंसी के बाहर लगे बैंच पर ही लेट गई। वह बुखार से पीड़ित थी। उसे इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने देखा और दवा देकर घर भेजा। शुक्रवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी रही। डॉक्टरों के अवकाश की जानकारी अधिकतर मरीजों को नहीं थी। इस कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। इधर सीएमएस डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि इमरजेंसी में हर मरीज को देखा गया। दवा की अस्पताल में किसी तरह की कमी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।