Demand for Yoga Hall Grows in District Community Proposes Initiatives बागेश्वर में योग हॉल बनाने की मांग मुखर, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDemand for Yoga Hall Grows in District Community Proposes Initiatives

बागेश्वर में योग हॉल बनाने की मांग मुखर

जिले में योग हॉल बनाने की मांग बढ़ने लगी है। पतंजलि के संगठनों ने विधायक पार्वती दास से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। योग दिवस की तैयारी और बंद कक्षाओं को फिर से शुरू करने पर चर्चा हुई। 25 दिवसीय प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 20 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर में योग हॉल बनाने की मांग मुखर

जिले में योग हॉल बनाने की मांग मुखर होने लगी है। पतंजलि के पांचों संगठनों से जुड़े लोगों ने क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात की। उन्हें इस आशय का एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान आयोजित बैठक में योग दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की। लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे आने की अपील भी की। राधाकृष्ण मंदिर में रविवार को आयोजित बैठक में बंद पड़ी योग कक्षाओं को दोबारा संचालित करने, सात दिवसीय योग शिविर लगाने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि नियमित योग से निरोगी काया बनाई जा सकती है। योग को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प दोबारा लिया गया। 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इसके बाद विधायक दास को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर दीपचंद जोशी, गणेश कांडपाल, राजेश रौतेला, नीलम रावत, बसंत गोस्वामी, कुंवर कोरंगा,प्रवीण सिंह दफौटी, रमेश तिवारी,उर्वा दत्त जोशी, केशवानंद जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।