DJ Dispute Leads to Violent Attack in Dungri Village Wedding डीजे बजाने को लेकर उपजा विवाद, एक घायल, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDJ Dispute Leads to Violent Attack in Dungri Village Wedding

डीजे बजाने को लेकर उपजा विवाद, एक घायल

बागेश्वर के डूंगरी गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। हरीश प्रसाद पर दो युवकों ने पत्थर और लकड़ी से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मामला पुलिस में दर्ज किया गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 25 April 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
डीजे बजाने को लेकर उपजा विवाद, एक घायल

बागेश्वर। दुग-नाकुरी तहसील के डूंगरी गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर डीजे वाले युवक हरीश प्रसाद और गांव के ही दो युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनों युवकों ने डीजे संचालक प्रसाद पर पत्थर और लकड़ी से हमला कर दिया। हमले में युवक की सिर पीठ में गंभीर चोट आई है। टेंट हाउस के मालिक नंदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि डूंगरी में बारात में उनका टेंट लगा हुआ था। देर रात 12 बजे तक उनका डीजे बज रहा था। 12 बजे बाद डीजे बंद करने के बाद युवकों द्वारा शराब के नशे में डीजे बजाने को लेकर जोर जबरदस्ती करने लगे। लेकिन उनके द्वारा डीजे नहीं बजाया गया। घात लगाकर बैठे गुस्साए दोनों युवकों ने डीजे वाले युवकों पर हमला कर दिया युवकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। हमले में एक युवक हरीश प्रसाद को गंभीर चोट आई है। युवक का जिला अस्पताल में उपचार किया गया है। टेंट के मालिक नंदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि उनके द्वारा रीमा चौकी में इसकी तहरीर गई है। उन्होंने ऐसे युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रीमा पुलिस से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।