Farmers in Garud Face Crisis Due to Closed Canals Urgent Action Needed बंद कलमठ बन रहे किसानों के लिए मुसीबत, धान रोपाई पर संकट, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsFarmers in Garud Face Crisis Due to Closed Canals Urgent Action Needed

बंद कलमठ बन रहे किसानों के लिए मुसीबत, धान रोपाई पर संकट

गरुड़ के टीट बाजार क्षेत्र में बंद कलमठ किसानों के लिए समस्या बन गए हैं। धान रोपाई के मौसम में पानी की कमी से फसल प्रभावित हो रही है। किसानों ने लोक निर्माण और सिंचाई विभाग से समाधान की मांग की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 6 May 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
बंद कलमठ बन रहे किसानों के लिए मुसीबत, धान रोपाई पर संकट

गरुड़, टीट बाज़ार क्षेत्र में बंद कलमठ किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। धान रोपाई का सीजन जोरों पर है, लेकिन खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। धान के बीजों के लिए आवश्यक पानी की आपूर्ति बंद कलमठों की वजह से बाधित हो रही है। नतीजतन, पानी खेतों तक जाने के बजाय सड़कों पर बह रहा है, जिससे सड़कों को नुकसान हो रहा है और किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। स्थानीय किसानों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग को नगर पंचायत द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन दोनों विभागों की ओर से नहरों और कलमठों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

बंद कलमठों के कारण न केवल कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि सड़कों की स्थिति भी बदतर हो रही है। प्रशासन की उदासीनता से परेशान किसान अब शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी फसल और आजीविका को बचाया जा सके। टीट बाजार निवासी हेम वर्मा, मनोज जोशी, विनय लोहनी, कैलाश चंद्र सिंह, आदि ने प्रशाशन के उक्त मामले में संज्ञान लेने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।