Legal Awareness Camp in Garud Highlights Dangers of Narcotics नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsLegal Awareness Camp in Garud Highlights Dangers of Narcotics

नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया

तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिविजन जैनब ने कहा कि नारकोटिक्स शरीर के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 24 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया

गरुड़। तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिविजन जैनब ने कहा कि नारकोटिक्स शरीर के लिए ही नहीं मन, मस्तिष्क के लिए भी हानिकारक हैं। इनसे सदैव दूर रहना चाहिए। खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज गरुड़ में आयोजित शिविर में तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष व सिविल जज जूनियर डिविजन सुश्री जैनब ने नशे के विभिन्न पदार्थों का उदाहरण देते हुए बच्चों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बाल अपराधों व जुवेनाइल एक्ट की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से लड़ाई-झगड़े से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान देने को कहा।

नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा ने कहा कि नशा ही सारे अपराधों की जड़ है। उन्होंने बच्चों से सदैव नशे से दूर रहने की अपील की। प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने बच्चों को नौतिक शिक्षा की जानकारी दी। संचालन चंद्रशेखर बड़सीला ने किया। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक अजय सिंह साह, श्यामाचरण पाटनी, हिमांशु उपाध्याय, जगदीश जोशी, उमेश सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।