नाबालिग की शादी की सूचना पर पहुंची पुलिस, निकली बालिग
वन स्टॉप सेंटर की टीम एक नाबालिग लड़की का विवाह रोकने गई थी, लेकिन लड़की की उम्र 18 वर्ष एक माह पाई गई। टीम ने बारातियों को बाल विवाह के नियमों की जानकारी दी और विवाह को रोकने में सफल रही। यह घटना...

वन स्टाप सेंटर की टीम नाबालिग लड़की का विवाह रोकने गई थी। उसके दस्तावेज चेक करने पर वह बालिग निकल गई। बारातियों को बाल विवाह के नियमों की जानकारी देने के बाद टीम बैरंग लौट आई। रविवार को स्थानीय चंडिका मंदिर में एक लड़की का विवाह हो रहा था। वन स्टाप सेंटर, महिला हेल्प लाइन, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना मिली की लड़की नाबालिग है। इसपर टीम बारात आने से पहले पहुंच गई। लड़की के प्रमाण पत्रों की जांच की। इसमें लड़की 18 वर्ष एक माह की थी। टीम ने बारातियों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी।
इस अवसर पर वन स्टाप सेंटर की षष्टी कांडपाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।