Police Prepared to Tackle Holi Revelers Strictly in Baijnath गरुड़ में हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPolice Prepared to Tackle Holi Revelers Strictly in Baijnath

गरुड़ में हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

होली पर्व पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए बैजनाथ पुलिस ने पूरी तैयारी की है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की। शराबियों की जांच एल्कोमीटर से होगी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 12 March 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
गरुड़ में हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

होली पर्व पर हुड़दंगियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके लिए बैजनाथ पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैजनाथ थाने में व्यापारियों, वाहन चालकों और मालिकों तथा वरिष्ठ नागरिकों की बैठक लेते हुए बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने कहा कि होली पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शराबियों की एल्कोमीटर से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजार और अन्य क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। दुकानों में शराब पीने और पिलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की टीम समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण करेगी और एल्कोमीटर लेकर जांच की जाएगी। एसओ नगरकोटी ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर उन्हें ड्यूटी सौंप दी है। उन्हें मुस्तैदी से चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कौसानी, बैजनाथ, गरुड़ बाजार और अन्य जंगली इलाकों के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। नशे में वाहन चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि होली रंगों का, उल्लास व उमंग का पर्व है। रमजान के पर्व को भी प्रेम और सौहार्द्र के साथ शांतिपूर्वक मर्यादा में रहकर मनाने की सभी से अपील की है। इस दौरान टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कुंदन सिंह, व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश बिष्ट ठाकुर, प्रेम सिंह नेगी, सभासद अंकित जोशी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।