कांग्रेस ने पूर्व पीएम को याद किया
गोपेश्वर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गोपेश्वर में कांग्रेस ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गोपेश्वर में कांग्रेस ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भारत को विज्ञान, सूचना क्रान्ति और सूचना प्रौद्योगिकी का अग्रदूत बताया। बुधवार को गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला, नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गरोडिया ,भगत कनियाल विक्रम नेगी, महेंद्र नेगी मनमोहन ओली, अरुणा डंडवासी, वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल कुंवर सिंह भंडारी समेत बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।