Cultural Extravaganza at Pokhari Tagore Inter College Annual Fest Highlights Terrorism Play पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsCultural Extravaganza at Pokhari Tagore Inter College Annual Fest Highlights Terrorism Play

पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नाटक 'पहलगाम आतंकी हमले' और पारंपरिक बग्वाल नृत्य ने सबका मन मोह लिया। सांसद महेन्द्र भट्ट ने शिक्षा के महत्व पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीWed, 21 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मौके पर आतंकी हमले पर नाटक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जबकि बग्वाल नृत्य ने समां बांधा। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नशामुक्ति पर संदेशात्मक नाटक, सोशल मीडिया के दुष्परिणामों पर प्रस्तुति, पारंपरिक बग्वाल नृत्य, तथा पहलगाम आतंकी हमले पर आधारित नाट्य मंचन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट एवं जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सांसद महेन्द्र भट्ट को विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी एवं अभिभावक संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी ने फूल मालाओं, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षा ही वह प्रकाश है, जो घर, समाज, राज्य, राष्ट्र और संपूर्ण विश्व को आलोकित करता है। उन्होंने निरंतर शिक्षा की अलख जगाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा से ही एक सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण संभव है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी, अभिभावक संघ अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, मयंक पंत, डॉ. मातबर रावत, जीतेंद्र सती, हर्षवर्धन थपलियाल, अमर सिंह, ललित मिश्रा, जयकृत रावत, पंकज पुरोहित, सतीश सिंह, शिवप्रसाद, विजय कुमार, विनय पुरोहित, रचना असवाल, साक्षी थपलियाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।