सोमवार को पांच हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
सोमवार को पांच हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी गोपेश्वर, संवाददाता। माणा में केशव प्रयाग में

माणा में केशव प्रयाग में पुष्कर कुंभ में सोमवार को आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक से 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जबकि कुछ श्रद्धालुओं ने अपने पित्रों का पिंडदान और तर्पण किया। पुष्कर कुंभ में लोगों की धार्मिक आस्था के साथ ही भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकीकरण के भी दर्शन हो रहे। हिमालय के तीर्थ केशव प्रयाग में दक्षिण भारत के राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर जहां सरस्वती और अलकनंदा के संगम पर पुष्कर कुंभ में स्नान कर रहे हैं। वहीं इस अवसर पर दक्षिण भारत की परम्परा के अनुसार सरस्वती नदी के तट पर अपने पित्रों का पिंडदान भी कर रहे हैं।
माणा क्षेत्र में आयोजित हो रहे पुष्कर कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कुंभ में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया महत्वपूर्ण स्थानों पर, विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले रास्तों और प्रवेश बिंदुओं पर बनाए गए बैरियर्स पर, पुलिसकर्मी कार्य कर रहे हैं। वे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को नियमित रूप से आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं ताकि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले। पिछले सात दिनों से बदरीनाथ धाम माणा, कल्पेश्वर, अनसूया गोपेश्वर सहित अन्य तीर्थों, मंदिरों में भी यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। रविवार को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट खुलने बाद सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिमालयी चढ़ाई चढ़ कर रुद्रनाथ दर्शन के लिए पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।