अंक तालिकाओं में अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन
गोपेश्वर। गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं की अंक तालिकाओं में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्री देव सुमन विवि के कुलपति

गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं की अंक तालिकाओं में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। इस मौके पर श्री देव सुमन विवि के कुलपति का पुतला भी जलाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला अध्यक्ष विपिन फरस्वाण के नेतृत्व में छात्रों ने गोपेश्वर महाविद्यालय के निकट प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। छात्रों ने कहा कि विवि द्वारा छात्र-छात्राओं की स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षा की परिक्षाओं की अंकतालिका में बड़ी अनियमितता और गलती की गयी है। जिला अध्यक्ष विपिन फर्स्वाण ने मांग की है कि छात्रों की अंत तालिकाओं में विवि की ओर से शीघ्र सुधार किया जाए। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुधांशु बिष्ट, अतुल राणा किशन बर्तवाल, नितिन नेगी, प्रवीण, सुमित, ऋतिक, रोहन ,सौरभ समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।