Rapid Forest Fire Near Gopeshwar Controlled by Fire Department रौली के चीड़ के जंगल में लगी आग को बुझाया, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsRapid Forest Fire Near Gopeshwar Controlled by Fire Department

रौली के चीड़ के जंगल में लगी आग को बुझाया

वनाग्नि कि अधिकांश घटनाएं चीड़ के जंगलों में ही हो रही गोपेश्वर, संवाददाता। जिला मुख्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 7 April 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
रौली के चीड़ के जंगल में लगी आग को बुझाया

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकट रौली क्षेत्र के वन क्षेत्र में रविवार रात को भंयकर आग लग गई। आग तेजी से आवासीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रही थी। वनाग्नि की सूचना पर मिलते ही फायर विभाग की टीम आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची और उपकरणों और पानी से वनाग्नि पर नियंत्रण पाया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया रविवार की देर शाम फायर स्टेशन को सूचना मिली कीआरसीएम के समीप स्थित जंगल में आग लगी हुई है जो तेजी से आवासीय भवनों की ओर बढ़ रही है। सूचना पर फायर सर्विस के कर्मी द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। फायर सर्विस के कर्मियों ने हाई प्रेशर से पंपिंग कर आग पर काबू पाने का कार्य आरम्भ किया। कड़ी मशक्कत के बाद आवासीय परिसर की ओर तेजी से बढ़ रही आग पर पूर्ण रुप से काबू पाया गया। जिससे आग से वनों को होने वाले नुकसान को समय रहते बचा लिया गया। चमोली जिले में वनाग्नि की अधिकांश घटनाएं चीड़ के जंगलों में ही सामने आ रहीं हैं। इस वर्ष मे पिछले तीन महीनों और ताजा वनाग्नि की घटना बताती हैं कि चीड़ के जंगलों में ही आग लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।