बाराकोट में अल्बेंडाजोल का वितरण किया
लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र में अल्बेंडाजोल का वितरण किया। बाराकोट के जीआईसी काबाराकोट में अल्बेंडाजोल का वितरण कियाबाराकोट में अल्बेंडाजोल का वितरण किया
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 8 April 2025 11:05 PM

लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र में अल्बेंडाजोल का वितरण किया। बाराकोट के जीआईसी काकड़ में बीईओ कमल भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डा. मंजीत सिंह ने बताया कि एनएचएम और स्वास्थ्य विभाग बीते नौ साल से कार्यक्रम चला रहा है। यहां जोगेंद्र सिंह, प्राची सिंह, डा. कैलाश, मनोज वर्मा, डा. मेघा, डॉ. प्रभा, शांति देवी ने सहयोग किया। रापूमावि नौमाना में एसीएमओ डा. रश्मि पंत, लोहाघाट में प्रभारी सीएमएस डा.सोनाली मंडल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीमांत प्रावि पासम में शिक्षक नरेश जोशी के नेतृत्व में दवा बांटी। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।