बाइक और कार में भिड़ंत, बाइक सवार घायल
पूर्णागिरि मार्ग में एक कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार बाबी कुमार घायल हो गया। उसे उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में उसके सिर, हाथ और पैर में चोट आई हैं, लेकिन उसकी हालत खतरे से...
पूर्णागिरि मार्ग में में कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। घायल को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार दोपहर ठुलीगाड़ के पास मां पूर्णागिरि के दर्शन कर बाइक से लौट रहे श्रद्धालु की बाइक कार से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार बाबी कुमार(27) पुत्र रामवीर सिंह निवासी पीलीभीत घायल हो गया। डॉ.मो.उमर ने बताया कि घायल के सिर, हाथ और पैर में चोट आई हैं। बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है। इधर टनकपुर-खटीमा एनएच में बिचई के निकट बुजुर्ग कमल भट्ट (65) पुत्र देवी दत्त निवासी ग्राम आमबाग घायलावस्था में पड़े मिले। घायल को 108 वाहन से टनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।