Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsChampawat to Reward Good Samaritans for Helping Accident Victims
सड़क दुर्घटना के घायलों की मदद करने वाले पुरस्कृत होंगे
चम्पावत में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले नागरिकों को गुड सेमेरिटन पुरस्कार दिया जाएगा। यह योजना 21 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक चलेगी। पुरस्कार प्राप्त करने वाले राह-वीर को 25 हजार...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 21 May 2025 11:26 AM

चम्पावत। सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल मदद करने और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने वाले नागरिकों को पुरस्कार दिया जाएगा। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी कमल चंद्र तिवारी ने बताया कि ऐसे लोगों को राह-वीर योजना गुड सेमेरिटन के पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि यह योजना 21अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक चलेगी। राह-वीर को 25 हजार की धनराशि दी जाएगी। पुरस्कार के चयन के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति निर्णय लेगी। समिति में एसपी, सीएमओ और एआरटीओ सदस्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।