छात्रवृत्ति योजना के चयन ट्रायल में शामिल हुई 30 बालिकाएं
टनकपुर में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत 8 से 14 वर्ष की बालिकाओं की चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में 30 बालिकाओं ने भाग लिया। हर आयु वर्ग से 5 बालिकाओं...

टनकपुर। मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र की आठ से 14 वर्ष बालिका वर्ग की चयन प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में 30 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक आयु वर्ग में पांच-पांच बालिकाओं का चयन जिला लेवल के लिए किया जाएगा, जिसके लिए चम्पावत मे चयन प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता को आयोजित करने में स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, राधे हरि जीआईसी के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र पाठक, ललित मोहन भट्ट, चंद्र सिंह खोलिया, सतीश जोशी, ममता बिष्ट, नवल किशोर तिवारी आदि शिक्षकों ने सहयोग किया। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।