Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDriver Arrested for Drunk Driving After Hitting E-Rickshaw in Tanakpur
शराब पीकर डंपर चलाने वाला चालक गिरफ्तार
टनकपुर में पुलिस ने शराब पीकर डंपर चलाने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई की। डंपर ने श्रद्धालुओं के ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। डंपर चालक आदेश कुमार के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 8 April 2025 11:50 AM

टनकपुर।पुलिस ने शराब पीकर डंपर चला रहे चालक के खिलाफ कार्रवाई कर डंपर को सीज कर दिया है। गति दिवस बैराज मार्ग पर बाबा सिद्धनाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के ई- रिक्शा को डंपर संख्या uk03सीए 2150 ने टक्कर मार आधा दर्जन श्रद्धालुओं को घायल कर दिया था। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि डंपर चालक आदेश कुमार उर्फ आदित्य पुत्र रामकुमार वार्ड नंबर एक टनकपुर निवासी के खिलाफ 185, 207 ,202 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर डंपर सीज कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।