पुलिस ने एसएसबी कैम्प में किया कार्यशाला का आयोजन
बनबसा में थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा और एसआई हिमानी गहतोड़ी ने एसएसबी 57वीं वाहिनी के कैंप कार्यालय में जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में नशे, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, और...

बनबसा। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा व एसआई हिमानी गहतोड़ी के द्वारा एसएसबी 57वीं वाहिनी के कैंप कार्यालय मे जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में नशे,साइबर अपराध,एनडीपीएस एक्ट, सर्च एवं सीजर की कार्यवाही, किशोर बालकों से संबंधित जुवेनाइल की कार्यवाही व प्रपत्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाले महिला साइबर अपराधों, अन्य महिला अपराधों, घरेलू हिंसा के विषय में वर्तमान में विशद जानकारी से अवगत कराते हुए उक्त अपराधों के विषय में प्रचलित नवीन क़ानूनी प्रावधानो से अवगत कराते हुए महिला संबंधी अपराधों के प्रति जन जागरूकता अभियान में पुलिस व सीमा सुरक्षा बल की आपसी सहभागिता और उत्तरदायित्व एवं महिला सुरक्षा, नशे के विरुद्ध जन जागरूकता से अवगत कराया गया,तथा पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए जारी महिला साइबर हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर- 112, 1091, 1930 व अन्य आपातकालीन नंबर व गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।