U-14 Cricket Tournament Kicks Off in Champawat Devbhoomi Sports Club Triumphs देवभूमि स्पोर्ट्स क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsU-14 Cricket Tournament Kicks Off in Champawat Devbhoomi Sports Club Triumphs

देवभूमि स्पोर्ट्स क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला

चम्पावत क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चल्थी खेल मैदान में अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में देवभूमि स्पोर्ट्स क्लब ने सराफ क्रिकेट क्लब को हराया। सराफ ने 172 रन बनाकर आलआउट...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 3 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
देवभूमि स्पोर्ट्स क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला

बीसीसीआई की ओर से मान्यता प्राप्त चम्पावत क्रिकेट एसोसिशन की ओर से चल्थी खेल मैदान में बालक वर्ग की अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि विशन सिंह नयाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मुकाबला देवभूमि क्रिकेट क्लब एवं सराफ क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें देवभूमि स्पोर्ट्स क्लब ने जीत हासिल की। सबसे पहले टॉस जीत कर सराफ क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी का निर्णय किया। निर्धारित 30ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए सराफ क्लब 172 रनों में आलआउट हो गई। जिसमें कानव ने 54 और आर्यन ने 23 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया।

जबकि देवभूमि क्लब की ओर से गौरव पाठक ने चार और हार्दिक चौधरी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवभूमि स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 28.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर विजय प्राप्त की। जिसमें प्रियांशु ने 55 और राहुल ने नाटआउट 43 रनों का योगदान दिया। सराफ की ओर से करण चंद ने तीन विकेट हासिल किए। गौरव पाठक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अम्यायर कुनाल और कृष्णा रहे। इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ चम्पावत से सचिव नीरज वर्मा, धीरज जोशी, कोच शैलेंद्र सिंह भगवान बोरा, कुणाल सरकार एवं ग्राउंड मैन कमलआदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।