अवतार बने श्याम सुंदर मंदिर के प्रधान
श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर का वार्षिक चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, कोषाध्यक्ष मनोज सूरी सहित सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। मंत्री गोविंद...

श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर का वार्षिक चुनाव मन्दिर के संरक्षक और चुनाव अधिकारी कांशी लाल खंडूजा की देखरेख में सोमवार को संपन्न हुए। जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, कोषाध्यक्ष मनोज सूरी, उप प्रधान चंद्र मोहन आनंद एवम तेजेंद्र हरजाई, संयुक्त मंत्री भूपेंद्र चड्ढा एवम गौरव कोहली, प्रचार मंत्री प्रेम भाटिया, स्टोर इंचार्ज राजू गोलानी, सह कोषाध्यक्ष एमपी कपूर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए ।इससे पूर्व मंत्री गोविंद मोहन वर्ष भर के कार्यक्रमो की जानकारी दी और मनोज सूरी ने आय व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की।नव नियुक्त प्रधान ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। ¡ इस अवसर पर ओम प्रकाश सूरी, आशीष वीरमानी, संजय मेहता, यशपाल मागो, अजय कथूरिया, कपिल गोगिया, गुलशन नंदा, प्रवीण आनंद, वीके कपूर, योगेश भाटिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।