विशेष पर्वों पर आभूषणों की खरीदारी करते समय करें गुणवत्ता की जांच
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने बुधवार को देहरादून में अक्षय तृतीया के अवसर पर उपभोक्ताओं में गुणवत्ता और मानकीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की। निदेशक सौरभ तिवारी ने...

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) शाखा कार्यालय देहरादून की ओर से बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर उपभोक्ताओं में गुणवत्ता व मानकीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें बीआईएस देहरादून के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा कि अक्षय तृतीया जैसे पर्वों के दौरान विशेषकर आभूषणों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी करते समय गुणवत्ता की जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बीआईएस केयर मोबाइल ऐप के माध्यम से उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं। आभूषणों को लेकर उन्होंने कहा कि केवल हॉलमार्क युक्त यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) वाले उत्पादों को खरीदें। उन्होंने उपभोक्ताओं को आईएसआई मार्क युक्त उत्पादों और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए रजिस्ट्रेशन मार्क वाले सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही जानकारी दी कि बीआईएस द्वारा विभिन्न राज्यों में की गई छापेमारी में कई अप्रमाणित उत्पाद जब्त किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उपभोक्ताओं की सतर्कता जरूरी है। इसके अलावा बीआईएस अधिकारियों ने हॉलमार्किंग प्रक्रिया, आईएसआई मार्क के महत्व और बाीआईएस ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।