Congress Protests Against Rising Electricity Prices in Uttarakhand महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन आज, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCongress Protests Against Rising Electricity Prices in Uttarakhand

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन आज

फोटो - भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर होगा प्रहार, जिला और महानगरों

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 12 April 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन आज

देहरादून। प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है। पार्टी इसके खिलाफ रविवार (आज) से प्रदेशव्यापी आंदोलन की शुरूआत करेगी। इस दौरान राज्यभर में जिला, महानगर और ब्लाक मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। सरकार से गैस और बिजली के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की जाएगी। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब बिजली 5.62 प्रतिशत अधिक कीमत चुका कर खरीदनी पड़ेगी। रसोई गैस के एलपीजी सिलेंडर पर केंद्र सरकार पहले ही 50 रुपये की वृद्धि और पेट्रोल डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर एक्साइज की वृद्धि कर वार कर चुकी है।

इसके खिलाफ कांग्रेस प्रदेशभर में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ हल्ला बोलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर रविवार दोपहर को प्रदेश के हर जिला महानगर मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकारों का पुतला दहन करेंगे। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड एक जल विद्युत उत्पादन करने वाला प्रदेश है। राज्य की टिहरी जल विद्युत परियोजना के अलावा राज्य की तमाम जल विद्युत परियोजनाओं से हम देशभर को बिजली पैदा कर सप्लाई करते हैं। लेकिन उत्तराखंड के लोगों को हो आज महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कौशल और सेवा दल के प्रदेश संगठक गोपाल गाड़िया उपस्थित रहे।

---

14 अप्रैल को मनाया जाएगा संविधान बचाओ, सौहार्द बढ़ाओ दिवस

धस्माना ने बताया कि पार्टी आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती को प्रदेशभर में धूमधाम से मनाएगी। इन दिन को पार्टी संविधान बचाओ, सौहार्द बढ़ाओ दिवस के रूप में मनाएगी। पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।