जमीन बेचने की डील कर पांच लाख रुपये हड़पे, पांच पर केस
देहरादून में विकास नेगी ने फरजान खान से जमीन खरीदने के लिए तीन लाख रुपये दिए, लेकिन आरोपी ने भूमि का बैनामा नहीं किया। जांच में पता चला कि फरजान ने जमीन पहले ही अन्य व्यक्तियों को बेच दी थी। पुलिस ने...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जमीन बेचने की डील कर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले में पुलिस में शिकायत की गई। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विकास नेगी निवासी नेहरु कॉलोनी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने फरजान खान निवासी राजीव जुयाल मार्ग से ब्राह्मणवाला 33.49 वर्गमीटर जमीन खरीदने की डील की। डील 3.70 लाख रुपये में हुई। 25 नवंबर 2019 को एक एग्रीमेंट बनाया गया। जिसमें तीन लाख रुपये अग्रिम भुगतान किया गया था और शेष 70,000 रुपये रजिस्ट्री के समय दिए जाने थे। एग्रीमेंट 24 अप्रैल 2021 तक वैध था। पीड़ित के अनुसार तीन लाख रुपये देने के बाद बार-बार आग्रह करने के बावजूद फरजान खान ने भूमि का बैनामा नहीं किया। जब पीड़ित ने इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि उक्त भूमि फरजान खान ने पहले ही 10 जुलाई 2020 को मोहम्मद फरमान, वसीम अहमद, दानिश, और मोहम्मद सुलेमान को बेच दी थी। आरोप है कि नौ अक्तूबर 2024 को आईएसबीटी के पास फरजान खान मिला। जहां उसने पीड़ित को धमकाया और कहा कि उसने जमीन पहले ही बेच दी है। अब पीड़ित को कुछ नहीं मिलेगा। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि तहरीर पर फरजान खान निवासी राजीव जुयाल मार्ग, मोहम्मद फरमान निवासी एमडीडीए बस्ती देहरादून, वसीम अहमद निवासी ब्राह्मणवाला, निरंजनपुर, दानिश निवासी उमरी कलां, बिजनौर, मोहम्मद सुलेमान निवासी शर्मा कॉलोनी, ब्राह्मणवाला खाला के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।