दून हस्तशिल्प बाजार 27 और 28 मई को
दून के होटल सैफरॉन लीफ में 27 और 28 मई को ‘दून हस्तशिल्प बाजार' का आयोजन होगा। यह मेले हर्षल फाउंडेशन, आईवीएफ और फिक्की फ्लो उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मेले में देशभर से आए हस्तशिल्प...

दून के होटल सैफरॉन लीफ में 27 और 28 मई को ‘दून हस्तशिल्प बाजार का आयोजन किया जाएगा। आयोजन हर्षल फाउंडेशन, आईवीएफ और फिक्की फ्लो उत्तराखंड की ओर से किया जाएगा। गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों ने मेले की जानकारी दी। मेले में देशभर से आए हस्तशिल्प कलाकार भाग लेंगे, जिनमें महिला उद्यमियों की बड़ी भागीदारी होगी। बाजार में लकड़ी की कारीगरी, मिट्टी की मूर्तियां, हस्त निर्मित गहनें, कढ़ाई-बुनाई के कपड़े, बांस और बेंत की वस्तुएं जैसे पारंपरिक हस्तशिल्प प्रदर्शित किए जाएंगे। हर्षल फाउंडेशन की ट्रस्टी सेक्रेटरी रमा गोयल ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य महिला कारीगरों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए मंच देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।