EPFO Camp to Address Employee and Pensioner Issues in Uttarakhand on March 27 पीएफ खाते से जुड़ी समस्या का कैंप में आकर करवा सकते हैं समाधान , Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsEPFO Camp to Address Employee and Pensioner Issues in Uttarakhand on March 27

पीएफ खाते से जुड़ी समस्या का कैंप में आकर करवा सकते हैं समाधान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 27 मार्च को दून, हरिद्वार, कोटद्वार और ढालवाला में कैंप लगाएगा। इस कैंप में कर्मचारियों और पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पेंशन हेल्प डेस्क भी उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 25 March 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
पीएफ खाते से जुड़ी समस्या का कैंप में आकर करवा सकते हैं समाधान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) दून, हरिद्वार, कोटद्वार और ढालवाला में 27 मार्च को कैंप लगाने जा रहा है। यहां कर्मचारियों और पेंशनर्स की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। पेंशनर्स के लिए इन कैंप में पेंशन हेल्प डेस्क भी मौजूद रहेगी। ईपीएफओ के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम विश्वजीत सागर ने बताया कि निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम के तहत हर महीने की 27 तारीख को इन कैंप का आयोजन किया जाता है। कैंप लगाने का उद्देश्य अंशधारकों, पेंशनर्स और नियोक्ताओं की ईपीएफओ से जुड़ी समस्याओं का मौके पर समाधान करना है। मार्च महीने का कैंप हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिले में आयोजित किए जा रहे हैं। हरिद्वार में हैलोनिक्स टेक्नोलॉजी सिडकुल, रानीपुर, देहरादून के लालतप्पड़ में फ्लेक्स फूड, टिहरी गढ़वाल के ढालवाला में मैक्स इंफ्रा ढालवाला और पौड़ी जिले का कैंप कोटद्वार में अकुम्स हेल्थकेयर सेक्टर एक सिगड्डी ग्रोथ सेंटर श्रीरामपुर में आयोजित किया जा रहा है। इन कैंप में ईपीएफओ से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।