मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में 60 लोगों का परीक्षण
महत्वपूर्ण फोटो देहरादून। श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से चारधाम अस्पताल के

महत्वपूर्ण फोटो
देहरादून। श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से चारधाम अस्पताल के सहयोग से तिलक रोड स्थित तुलसी मंदिर प्रतिष्ठान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 60 महिलाओं और पुरुषों ने मुफ्त शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच कराई और चारधाम अस्पताल की डॉ. सुकृति जोशी ने उन्हें निशुल्क परामर्श एवं दवाएं दी। इस दौरान श्री महाकाल सेवा समिति के संरक्षक आचार्य सुभाष जोशी, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, कालिका मंदिर के पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया। उसके बाद डॉ. सुकृति जोशी ने लोगों की जांच की और स्वस्थ रहने के टिप्स उन्हें दिए। शिविर एवं समिति के कार्यों की सभी ने सराहना की। इस दौरान डॉ. वीरेंद्र मेहरा, डॉ. मुकुल शर्मा, समिति के संरक्षक अनुपम शर्मा, उपाध्यक्ष बालकिशन शर्मा, सचिव संजीव गुप्ता, नितिन अग्रवाल, विनय प्रजापति, विशाल तनेजा, विनित नागपाल, राहुल माटा, विक्रम चौधरी, शिवकुमार ,शुशील वाधवा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा क्षेत्रीय पार्षद अनीता गर्ग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।