Government Assures Support for Respona Bindal Elevated Road Construction in Dehradun जाम से निपटने की 25 साल की हो रही तैयारी: धामी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGovernment Assures Support for Respona Bindal Elevated Road Construction in Dehradun

जाम से निपटने की 25 साल की हो रही तैयारी: धामी

रिस्पना बिंदाल ऐलिवेटेड रोड निर्माण को केंद्र से मिलेगी सहायता देहरादून, मुख्य संवाददाता। सचिवालय संघ

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 9 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
जाम से निपटने की 25 साल की हो रही तैयारी: धामी

रिस्पना बिंदाल ऐलिवेटेड रोड निर्माण को केंद्र से मिलेगी सहायता देहरादून, मुख्य संवाददाता। सचिवालय संघ की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में जाम एक बड़ी समस्या बन गया है। ऐसे में जाम से निपटने को आने वाले 25 साल की चुनौतियों को देखते हुए प्लान तैयार किया जा रहा है। कहा कि रिस्पना बिंदाल ऐलिवेटेड रोड निर्माण ऐतिहासिक साबित होगा। इसमें केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। सीएम धामी ने कहा कि दिल्ली देहरादून ऐलिवेटेड रोड के बाद देहरादून में जबरदस्त भीड़ बढ़ना तय है।

अभी ही मौजूदा समय में शहर में ट्रेफिक जाम एक बड़ी समस्या बन गया है। ऐसे में इस समस्या के स्थायी समाधान को 25 साल की चुनौतियों को देखते हुए प्लान तैयार किया जा रहा है। न सिर्फ देहरादून, बल्कि प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों को भी जाम की समस्या से छुटकाना दिलाने को बड़े स्तर पर प्लानिंग चल रही है। ऐलिवेटेड सड़कों के साथ ही अन्य विकल्पों पर भी काम किया जा रहा है। बिंदाल, रिस्पना ऐलिवेटेड रोड इस दिशा में ऐतिहासिक साबित होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। कहा कि बीते चार सालों में केंद्र सरकार से इतनी अधिक आर्थिक सहायता मिली है, जितनी पहले कभी नहीं मिली। राज्य सरकार भी ऐतिहासिक फैसले ले रही है। उन फैसलों के कारण आज देश, विदेश में बसे प्रवासी भी खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। सीएम धामी ने सचिवालय में नए छह मंजिला भवन का शिलान्यास भी किया। कहा कि राज्य की संभावनाओं को देखते हुए 25 साल का प्लान तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुंधाशु, सचिव दीपेंद्र चौधरी, विनोद कुमार, संघ अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी, जीतमणि पैन्यूली, रणजीत रावत, जगत सिंह, जेपी मैखुरी आदि मौजूद रहे। गैरसैंण में अनुभाग खोले जाएंगे सीएम धामी ने सचिवालय संघ की गैरसैंण सचिवालय में अनुभाग खोले जाने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। कहा कि सचिवालय प्रशासन इस मांग का परीक्षण कर इस दिशा में आगे प्रयास करे। सचिवालय सेवा से अपर सचिव 10 हजार स्तर के दो पदों के सृजन की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा। कहा कि उन्होंने हमेशा संवाद का क्रम बना कर रखा। सचिवालय संघ की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा कार्यकारिणी ने कभी कोई काम पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं किया। कहा कि सचिवालय कोई ईंट पत्थर का भवन नहीं है, बल्कि ये प्रदेश की व्यवस्था की आत्मा है। यहां कर्मचारियों की कलम से निकले शब्द सिर्फ आदेश नहीं, बल्कि दूर दराज गांव के लोगों की आशा की किरण होती है। रील बना कर धामों की गरिमा गिराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई सीएम धामी ने कहा कि कुछ लोग रील बना कर धामों की गरिमा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ पेश आया जाएगा। देवभूमि का बच्चा बच्चा मोदी जी के साथ सीएम धामी ने कहा कि सीमा पर भारतीय सैनिक अपने शौर्य पराक्रम से दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। देवभूमि का बच्चा बच्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। सुधांशु जैसे हो सभी ऑफिस सीएम धामी ने कहा कि जैसा चमकदार ऑफिस प्रमुख सचिव आरके सुंधाशु का है, ऐसा ही सचिवालय का हर कोना चमकदार हो। सचिवालय की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए सभी कर्मचारी, अधिकारी अपने स्तर से भी प्रयास करे, क्योंकि सभी इसके लिए सक्षम भी हैं। अनुभाग से लेकर मुख्य सचिव ऑफिस तक की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा। कहा कि शायद ही सचिवालय का कोई कमरा ऐसा है, जिसमें वो गए न हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।