Governor Gurmeet Singh Addresses Public Grievances in Dehradun जन मिलन कार्यक्रम में राज्यपाल ने सुनीं लोगों की समस्याएं, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGovernor Gurmeet Singh Addresses Public Grievances in Dehradun

जन मिलन कार्यक्रम में राज्यपाल ने सुनीं लोगों की समस्याएं

फोटो - राजभवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम, 15 लोगों ने रखीं अपनी समस्याएं

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 9 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
जन मिलन कार्यक्रम में राज्यपाल ने सुनीं लोगों की समस्याएं

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बुधवार को राजभवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। राजभवन में समय-समय पर पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों एवं आम नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए जन मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। बुधवार को जन मिलन में दूरस्थ जनपदों ऊधमसिंह नगर, पौड़ी सहित हरिद्वार और देहरादून आदि जिलों से 15 लोगों की ओर से शिकायतें राज्यपाल के सम्मुख रखीं गईं। इनमें पेंशन न मिलने, भूमि-विवाद एवं धोखाधड़ी, रोजगार दिलाए जाने से संबंधित, विभिन्न विकास कार्यों और आर्थिक सहायता व अन्य प्रकार की समस्याएं मुख्य रूप से थीं।

राज्यपाल ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उपस्थित शिकायत निवारण अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को समस्याएं तत्काल प्रेषित की जाएं और शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शिकायतकर्ताओं को समाधान की स्थिति से अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए।

राज्यपाल ने कहा कि अधिकतर समस्याएं छोटी व सामान्य प्रकृति की हैं, जिनका समाधान समय पर न होने से आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी समस्याओं का त्वरित और नियमानुसार निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तुत समस्याओं का निश्चित समयावधि में समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।