Health Minister Meeting Ensures Treatment for Pensioners and Employees under Golden Card Scheme छूटे हुए पेंशनर्स को भी मिलेगा गोल्डन कार्ड का लाभ, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsHealth Minister Meeting Ensures Treatment for Pensioners and Employees under Golden Card Scheme

छूटे हुए पेंशनर्स को भी मिलेगा गोल्डन कार्ड का लाभ

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर हुई बैठक में गोल्डन कार्ड योजना की विसंगतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया। सभी पेंशनर्स को इस योजना में शामिल किया जाएगा और निजी अस्पतालों को कर्मचारियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 3 April 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
छूटे हुए पेंशनर्स को भी मिलेगा गोल्डन कार्ड का लाभ

सभी बड़े अस्पतालों को सुनिश्चित कराना होगा इलाज स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर देर रात हुई बैठक में बनी सहमति

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने को बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर हुई बैठक में कई अहम विषयों पर आम सहमति बनी। तय हुआ कि सभी पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड योजना के दायरे में लाया जाएगा। सभी निजी अस्पतालों को कर्मचारियों और पेंशनर्स को इलाज सुनिश्चित करना होगा।

बैठक में मौजूद रहे सभी कर्मचारी संगठनों ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष गोल्डन कार्ड की विसंगतियों और इलाज मिलने में पेश आ रही दिक्कतों को उठाया। बताया कि जो पेंशनर्स इस योजना में आने से छूट गए हैं, उन्हें भी लाभ सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए उन्हें गोल्डन कार्ड योजना के दायरे में लाया जाए। इसके लिए उन्हें योजना में जुड़ने का एक और मौका दिया जाए।

कहा कि कई बड़े अस्पताल अभी भी पूरा इलाज सुनिश्चित करा रहे हैं। कुछ ने भुगतान लटकने के कारण इलाज रोक दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके लिए जल्द सभी निजी अस्पतालों के साथ बैठक होगी।

कर्मचारियों ने कहा कि गोल्डन कार्ड में ओपीडी, मेडिकल जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों, पेंशनर्स को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द सभी मांगों का निस्तारण कराया जाएगा। बैठक में सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महा सचिव राकेश जोशी, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रदेश महामंत्री अशोक राज उनियाल, संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन सिंह रावत, फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल, महा सचिव मुकेश बहुगुणा, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एसएस चौहान, संजय भास्कर, वीरेंद्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।