Job Fair at Sudhowala Polytechnic 77 Companies Hire Students CM Dhami Congratulates पॉलीटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsJob Fair at Sudhowala Polytechnic 77 Companies Hire Students CM Dhami Congratulates

पॉलीटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज सुद्धोवाला में आयोजित रोजगार मेले में गढ़वाल के 39 राजकीय पॉलीटेक्नक संस्थाओं के छात्रों ने भाग लिया। मेले में 77 कंपनियों ने छात्रों का प्लेसमेंट किया। सीएम पुष्कर सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 19 April 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
पॉलीटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज सुद्धोवाला में आयोजित रोजगार मेले में गढ़वाल के 39 राजकीय पॉलीटेक्नक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मेले में पहुंची 77 कंपनियों में छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से रोजगार पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। मेले का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उन्होंने मेले में आए छात्र-छात्राओं से कहा कि रोजगार देने वाले बने। कहा कि बिजनेस मॉड्यूल तैयार कर स्टार्टअप शुरू करें। उन्होंने सपनों को लक्ष्य बनाकर पूरा करने को कहा। कहा कि पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ने वाले कुल छात्र-छात्राओं में से 29.11 को रोजगार मिल चुका है। तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा देश एक परिवर्तनशील दौर से गुजर रहा है, जहां कौशल, नवाचार और उद्यमशीलता की मुख्य आधार बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों की माग पर आईआईटी दिल्ली के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा के निदेशक देशराज, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की के सचिव राजेश उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश पांडेय, देवेंद्र गिरी, एसके वर्मा, एमके कन्याल, अनामिका ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।