अध्यक्ष पद पर महारा का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
फोटो - देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के तीन वर्षों का कार्यकाल

फोटो - देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा कर लिया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष के तीन साल के कार्यकाल को सफल बताया।
शुक्रवार को महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता माहरा के निवास पर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह तीन वर्षीय कार्यकाल संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने में अत्यंत सराहनीय रहा है। उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने में जाकर न केवल संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ किया, बल्कि युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर अजीत शर्मा, आशीष नोटियाल, विकास शर्मा, विशाल मौर्य आशीष विश्वकर्मा और ललित बत्री आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।