पुरानी पेंशन बहाली को 12 अप्रैल से आंदोलन
एक मई को दून में होगा मोर्चा का सम्मेलन देहरादून, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन

एक मई को दून में होगा मोर्चा का सम्मेलन देहरादून, मुख्य संवाददाता।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को 12 अप्रैल से आंदोलन शुरू किया जाएगा। मोर्चा की गुरुवार को देहरादून लोनिवि संघ भवन में हुई बैठक में आंदोलन का खाका तैयार किया गया।
प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है। नई पेंशन स्कीम को बंद करने की जगह अब यूपीएस को लाकर सरकार कर्मचारियों को धोखा दिया जा रहा है। कई वर्षों से उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है। इसके बावजूद लगातार कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है। इससे कर्मचारियों में लगातार रोष बढ़ रहा है।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि 12 अप्रैल से यूपीएस के विरोध में पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे जाएंगे। कहा कि सरकार कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस के नाम पर बांटने का काम कर रही है। किसी भी हाल में यूपीएस को उत्तराखंड में लागू नहीं होने दिया जाएगा। पेंशन की लड़ाई अब अंतिम दौर पर पहुंच गई है। ओपीएस की मांग की अनदेखी करने से सरकार और कर्मचारियों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं। कर्मचारियों का सरकार के प्रति रोष बढ़ रहा है।
प्रांतीय महामंत्री सीता राम पोखरियाल ने कहा कि एक मई को मजदूर दिवस पर देहरादून में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक में मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रनीता विश्वकर्मा, गढ़वाल मंत्री नरेश भट्ट, माखन लाल, केदार फर्स्वाण, भवान नेगी, लक्ष्मण सजवाण, जसपाल गुसाईं, राजीव उनियाल, सौरभ नौटियाल, अभिषेक नवानी, अंकित रौथान, प्रवीण घिल्डियाल, रणवीर सिंधवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।