Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsStudents Clean and Worship Tons River Near Tapkeshwar Led by NSS Officer Mayank Bangari
सफाई अभियान के बाद नदी का पूजन किया
हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान और डीडी कॉलेज निबुवाला के छात्रों ने एनएसएस अधिकारी मयंक बंगारी के नेतृत्व में टपकेश्वर के पास टौंस नदी की सफाई की और नदी की पूजा की। यह पहल जल स्रोतों के प्रति...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 22 April 2025 07:00 PM

हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी और डीडी कॉलेज निबुवाला के कॉलेज के एनएसएस अधिकारी मयंक बंगारी के नेतृत्व में छात्रों ने टपकेश्वर के नजदीक टौंस नदी की सफाई के साथ नदी की पूजा की गई। एनएसएस अधिकारी मयंक बंगारी ने कहा कि जल पूजन कार्यक्रम के माध्यम से नदी तालाब और जलस्रोतों के सम्मान के लिए ये अनोखी पहल है। इस मौके पर डॉ अरविंद दरमोड़ा, विकास पंत, भारती आनंद, प्रज्वल उनियाल, पायल, सालनी, दिव्यांशु, नितिन राणा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।