नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता रजत पदक
उत्तराखंड ने नेशनल सीनियर और सब जूनियर पिट्टू चैंपियनशिप में सब जूनियर बालक वर्ग में रजत पदक जीता। इंदौर में हुए फाइनल में उत्तराखंड ने गुजरात से मुकाबला किया, जिसमें गुजरात ने 84-54 से जीत हासिल की।...

नेशनल सीनियर और सब जूनियर पिट्टू चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने सब जूनियर बालक वर्ग में दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक जीता है। इंदौर मध्य प्रदेश में चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। सब जूनियर बालक वर्ग में उत्तराखंड का मुकाबला गुजरात से हुआ। इसमें गुजरात ने उत्तराखंड को 84-54 के अंतर से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उत्तराखंड की टीम उपविजेता रही। उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड की टीमों ने पहली बार नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए उपलब्धि हासिल की है। खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
वहीं, सीनियर बालक वर्ग में उत्तराखंड की टीम सेमीफाइनल में भारतीय जनजातीय संगठन की टीम से 48-39 हार गई। मनिंदर लडोला कोच और सतीश भंडारी मैनेजर की भूमिका में रहे। सब जूनियर टीम के रजत पदक जीतने पर उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी पांडे, कोषाध्यक्ष मनोज कापड़ी, ट्रेडीशनल गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कोठियाल आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।