electricity prices increased by more than 5 percent Uttarakhand these are new rates बिजली उपभोक्तओं को करारा झटका, उत्तराखंड में 5% से अधिक बढ़े दाम; ये हैं नए रेट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़electricity prices increased by more than 5 percent Uttarakhand these are new rates

बिजली उपभोक्तओं को करारा झटका, उत्तराखंड में 5% से अधिक बढ़े दाम; ये हैं नए रेट

  • उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ ऐक्शन प्लान बनाने की जरूरत है। आयोग का कहना था कि टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारी या फिर आराम करने को आने वाले अफसरों की जवाबदेही तय करने का समय आ गया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 11 April 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
बिजली उपभोक्तओं को करारा झटका, उत्तराखंड में 5% से अधिक बढ़े दाम; ये हैं नए रेट

उत्तराखंड में बिजली रेटों में इजाफा हो गया है। नई बिजली दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की हामी के बाद प्रदेश में बिजली के दाम 5.62 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। ऐसे में लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि यूपीसीएल-ऊर्जा निगम के के 12.01 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव के खिलाफ आयोग ने सिर्फ 0.12 प्रतिशत का बिजली के रेटों में इजाफा किया है। यूजेवीएनएल के पीडीएफ का जनता पर पड़ा भार।

उत्तराखंड में बिजली दरों पर अकेले पीडीएफ के कारण 5.5 प्रतिशत तक का भार पड़ा है उत्तराखंड में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ आयोग ने सख्त नराजगी भी जताई है। आयोग ने यूपीसीएल पर शिकंजा भी कसा है।

कहा कि उत्तराखंड में बिजली चोरी वाले डिवीजनों और सब डिवीजनों का ऑडिट किया जाएगा। बिजली योजनाओं के संचालन पर होने वाले खर्च का भी हिसाब देना होगा। आयोग ने सख्ती से यूपीसीएल को सख्त निर्देश दिए हैं कि यूपीसीएल की विजिलेंसट को अब एक्टिव रोल निभाना होगा।

उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ ऐक्शन प्लान बनाने की जरूरत है। आयोग का कहना था कि टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारी या फिर आराम करने को आने वाले अफसरों की जवाबदेही तय करने का समय आ गया है।

जनता से नहीं वसूला जाएगा सिक्योरिटी चार्ज

आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए कहा कि जनता से स्मार्ट मीटर का सिस्क्योरिटी चार्ज नहीं वसूला जाएगा। निर्देशित किया कि एडिशनल सिक्योरिटी चार्ज की वसूली भी बंद करनी होगी। आपको बता दें कि यूपीसीएल की ओर से सिक्योरिटी चार्ज की वसूली को बढ़ा दिया गया था।x

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।