Alert Issued in Kumaon for Equine Influenza Outbreak in Horses and Mules एक्वाईन एनफ्जूएंजा को लेकर पशुपालन विभाग ने किया अलर्ट, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsAlert Issued in Kumaon for Equine Influenza Outbreak in Horses and Mules

एक्वाईन एनफ्जूएंजा को लेकर पशुपालन विभाग ने किया अलर्ट

हल्द्वानी में अश्ववंशीय पशुओं में एक्वाईन एनफ्जूएंजा रोग फैलने की आशंका को देखते हुए पशुपालन विभाग ने कुमाऊं में अलर्ट जारी किया है। निदेशक डॉ. रमेश नितवाल ने बताया कि गढ़वाल में पहले से अलर्ट है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 8 April 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
एक्वाईन एनफ्जूएंजा को लेकर पशुपालन विभाग ने किया अलर्ट

हल्द्वानी। अश्ववंशीय पशुओं में एक्वाईन एनफ्जूएंजा नामक संक्रामक रोग फैलने की आहट पर पशुपालन विभाग ने कुमाऊं में अलर्ट जारी किया है। यह रोग घोड़े, खच्चरों में फैलने वाला है। जो कि रोग, वायरल जुकाम की तरह लक्षण सामने आते हैं। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ.रमेश नितवाल ने बताया कि एक्वाईन एनफ्जूएंजा को लेकर गढ़वाल में अलर्ट पहले ही हो चुका है। लेकिन इसके लक्षण कुमाऊं में तो फिलहाल नहीं हैं लेकिन एहतियातन विभाग ने सावधानी बरतने को कहा है। पशुपालन के डॉ राजीव सिंह कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्धों अश्ववंशीय जानवरों के ब्लड सेंपल भी जरुरत पड़ने पर पशुपालन विभाग लेगा। कहा कि इस रोग से ग्रसित घोड़ों और खच्चरों के मांसपेशियों में दर्द, थकान व कमजोरी महसूस होती है। संक्रामक रोग की तरह यह बीमारी फैलती है। बताया कि अभी रूद्रप्रयाग में इसके एक दो केस सामने आए हैं। लंपी को समय पर हराने के बाद विभाग के लिए अब यह दूसरी मुसीबत आ खड़ी हुई है। हालांकि विभाग ने इसके लिए तैयारी कर रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।