एसकेएम स्कूल में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन
हलद्वानी में एसकेएम स्कूल में वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। छात्रों को शैक्षिक और विभिन्न गतिविधियों में उनके योगदान के लिए पुरस्कार मिले। कक्षा 12 की छात्रा सफिया इलियास को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर...
हलद्वानी। एसकेएम स्कूल में गुरुवार वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों और विभिन्न गतिविधियों में उनके योगदान के लिए पुरस्कार दिए गए। जिनमें शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार, कक्षावार गतिविधि एवं खेल पुरस्कार और सांस्कृतिक गतिविधि पुरस्कार शामिल रहे। साथ ही कक्षा 12 वीं की छात्रा सफिया इलियास को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने कहा, कि हमें अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है। यह समारोह हमारे छात्रों की मेहनत और समर्पण को पहचानने का एक तरीका है। उन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी, भामिनी जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।