हड़ताल के कारण चार दिन बंद रह सकते हैं बैंक
हल्द्वानी में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई है। 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार के अवकाश के चलते बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। बैंक कर्मियों की मांग है कि...

हल्द्वानी संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से प्रस्तावित हड़ताल और चौथे शनिवार के साथ रविवार के अवकाश के चलते अगले चार दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में चार दिनों तक बैंक सेवाओं के बाधित रहने का अनुमान है। एडिशनल लीड बैंक अधिकारी नैनीताल भूपेंद्र ने बताया कि 22 मार्च को माह का चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय कार्य दिवस की मांग को लेकर लंबे समय से बैंक कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने मांगें पूरी न होने पर 23 मार्च की मध्यरात्रि से 25 मार्च तक हड़ताल कर आंदोलन का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते 22 मार्च से 25 मार्च तक बैंक में लेन-देन संबंधी कार्य प्रभावित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यूनियन की ओर से हड़ताल रद्द करने को लेकर कोई फैसला होगा तो इसकी सूचना सार्वजनिक की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।