Bank Strike Announced Services Disrupted from March 22 to 25 हड़ताल के कारण चार दिन बंद रह सकते हैं बैंक, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsBank Strike Announced Services Disrupted from March 22 to 25

हड़ताल के कारण चार दिन बंद रह सकते हैं बैंक

हल्द्वानी में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई है। 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार के अवकाश के चलते बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। बैंक कर्मियों की मांग है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 20 March 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
हड़ताल के कारण चार दिन बंद रह सकते हैं बैंक

हल्द्वानी संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से प्रस्तावित हड़ताल और चौथे शनिवार के साथ रविवार के अवकाश के चलते अगले चार दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में चार दिनों तक बैंक सेवाओं के बाधित रहने का अनुमान है। एडिशनल लीड बैंक अधिकारी नैनीताल भूपेंद्र ने बताया कि 22 मार्च को माह का चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय कार्य दिवस की मांग को लेकर लंबे समय से बैंक कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने मांगें पूरी न होने पर 23 मार्च की मध्यरात्रि से 25 मार्च तक हड़ताल कर आंदोलन का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते 22 मार्च से 25 मार्च तक बैंक में लेन-देन संबंधी कार्य प्रभावित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यूनियन की ओर से हड़ताल रद्द करने को लेकर कोई फैसला होगा तो इसकी सूचना सार्वजनिक की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।