Campus Placement Drive at MIET Kumaon 325 Students Participate Multiple Companies Hire पूल कैंपस ड्राइव में 325 छात्र पहुंचे, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCampus Placement Drive at MIET Kumaon 325 Students Participate Multiple Companies Hire

पूल कैंपस ड्राइव में 325 छात्र पहुंचे

हल्द्वानी में एमआईईटी कुमाऊं में पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ, जिसमें 325 छात्रों ने भाग लिया। क्वेसकॉर्प ने 23, कोलेब्रा ने 18, थ्री आई इन्फोटेक ने 18, हाइक एजुकेशन ने 21, अनंता बिजनेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 7 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
पूल कैंपस ड्राइव में 325 छात्र पहुंचे

हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊं में बुधवार को पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें 325 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिनमें बीबीए,एमबीए,बीसीए,एमसीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्वेसकॉर्प ने 23 छात्रों को नियुक्ति प्रदान की जबकि कोलेब्रा जो एचसीएल के लिए हायरिंग कर रही थी उसकी ओर से 18 छात्रों को चयनित किया। थ्री आई इन्फोटेक ने अपनी प्रक्रिया के तहत 18 छात्रों को जॉब ऑफर दिए। वहीं हाइक एजुकेशन ने 21 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया। अनंता बिजनेस सर्विसेज ने 12 छात्रों को चयनित किया। मैंगोसरेंज ग्रुप ने 5 छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए।

मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. बीएस बिष्ट, डॉ.तरुण कुमार सक्सेना, शैलेन्द्र कुमार, डॉ.कमल सिंह रावत आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।