ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मेधावी छात्रों का सम्मान
हल्द्वानी में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के वार्षिक प्लेसमेंट सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। बीटेक की नेहा भट्ट ने एटलसियन में ₹61.99 लाख के पैकेज के साथ...

हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी वार्षिक प्लेसमेंट सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा नेहा भट्ट ने एटलसियन में ₹61.99 लाख के पैकेज के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। काजल भट्ट (इंफोसिस, ₹9.50 लाख), श्रेया सनवाल (सीमेंस एनर्जी ₹9.00 लाख), अरलिन कौर, आकांक्षा रावत (कोडिंग निंजा, ₹8 लाख), साथ ही बीसीए के सुमन पांडे, तन्मय प्रताप सिंह, मीनाक्षी जोशी और विनिता कोरांगा (कोडिंग निंजा, ₹8.00 लाख) शामिल रहे। निदेशक डॉ. एमसी.लोहनी ने छात्रों की मेहनत और विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।