High Court Orders Detailed Report on Police Encounters in Udham Singh Nagar ऊधमसिंह नगर में पुलिस मुठभेड़ मामलों पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHigh Court Orders Detailed Report on Police Encounters in Udham Singh Nagar

ऊधमसिंह नगर में पुलिस मुठभेड़ मामलों पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने की सुनवाई प्रकरण में अगली सुनवाई के लिए 16

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 7 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
ऊधमसिंह नगर में पुलिस मुठभेड़ मामलों पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

नैनीताल। हाईकोर्ट ने ऊधम सिंह नगर जिले में हुई पुलिस मुठभेड़ों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने जांच अधिकारी को मुठभेड़ से जुड़े सभी मामलों की विस्तृत जानकारी अगली सुनवाई से पहले अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश कुलविंदर सिंह, मनोज सिंह और राजेंद्र सिंह बोरा की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिया गया। मामले की सुनवाई के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा और संबंधित थाना प्रभारी उमेश कुमार स्वयं अदालत में उपस्थित हुए। आरोपियों की ओर से दलील दी गई कि ऊधम सिंह नगर जिले में हाल के वर्षों में कई पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं, जिनमें अधिकांश मामलों में बदमाशों के पैरों में गोली लगने की बात सामने आई है।

वहीं, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अदालत को बताया कि सभी मुठभेड़ की घटनाएं अलग-अलग परिस्थितियों में हुई हैं और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ही आरोपी घायल हुए हैं। कोर्ट ने इन परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारी को सभी मुठभेड़ के मामलों की सूची प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। इस प्रकरण में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को निर्धारित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।